भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक मंत्रालय में हुई। कैबिनेट बैठक में 35 साल की सेवा पूरी करने वाले कर्मचारियों को चुतर्थ समयमान वेतन देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। 1 जुलाई 2023 से कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। साथ ही युवा कला ओर प्रशिक्षण फैलोशिप को मंजूरी दी गई। इसके तहत एक हजार युवा कलाकारों को 10 हजार रुपए महीना दिया जाएगा। इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के 6 विकासखंडों में नए आईटीआई खुलेंगे। यह आईटीआई जबलपुर के सिहोरा, कटनी के कैमोर, छतरपुर के बिजावर, निवाड़ी के जेरोन, सीधी के रामपुर नैकिन, धार के तिलगारा में खुलेंगे। वहीं, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज होशंगाबाद में चार नए कोर्स मैकिनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिक और कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के शुरू होंगे।

कैबिनेट में नर्मदापुरम की तहसील सिवनी मालवा में स्थित उप तहसील शिवपुर को तहसील का दर्जा देने और सीधी जिले में नई तहसील मडवास को भी मंजूरी दी गई। इसके लिए शिवपुर के लिए 14 और मडवास के लिए 20 नए पद स्वीकृत किए गए। साथ ही बैठक में मुद्दा योजना का फायदा लेने वाले हितग्राहियों को उद्यम क्रांति का फायदा उपलब्ध कराने के लिए नवीनीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। टेलिकॉम इंफ्रॉस्टक्चर के काम में तेजी लाने के लिए प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

बैठक में पहले मध्य प्रदेश के टाइगर स्टेट का तमगा बरकरार रखने पर बधाई दी गई। साथ ही 1करोड़ 36 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर आए और प्रति कैपटल इनकम में बढ़ोतरी होने की जानकारी रखी गई। साथ ही ओंकारेश्वर मे अद्वेत धाम का निर्माण 31 अगस्त तक पूरा होगा। इसके कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से आने के लिए आग्रह किया जाएगा। शिप-2023 के प्रस्ताव पर भी चर्चा की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post