विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा में 13 साल की नाबालिक ने बच्चे को जन्म दिया। बच्चा सात महीने का है। बच्चे और मां की हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि नाबालिक मासूम के साथ पड़ोस के युवक ने दुष्कर्म किया था, जिसके चलते पीड़िता गर्भवती हो गई थी।

जानकारी के अनुसार नाबालिग पांच बहने और एक भाई हैं। पीड़िता के पिता को बीमारी हो गई थी। जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए इंदौर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीड़िता अपने भाई और बहनों के साथ घर पर रहती थी। इस दौरान पड़ोस में रह रहे अनजान युवक ने मौका पाकर घर में घुसकर नाबालिक के साथ दुराचार किया। परिवार में चल रही परेशानियों की वजह से नाबालिक ने इस बात को छुपाकर रखा।कुछ समय बाद नाबालिग गर्भवती हो गई। जब बच्ची की हालत बिगड़ने लगी तो उसने अपनी मां को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। तबीयत बिगड़ने पर बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने सात माह के बच्चे को जन्म दिया है। फिलहाल बच्चे और नाबालिग मां की हालत गंभीर है।  महिला थाना पुलिस ने नाबालिग के बयान लिए है, लेकिन पीड़िता बयान देने की हालात में नहीं है। डीएसपी प्रतिभा शर्मा ने कहा कि तहरीर मिलने के बाद पीड़िता के बयान लिए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post