इंदौर। इंदौर में नए कमिश्नर मालसिंह भयड़िया ने मंगलवार दोपहर पदभार ग्रहण कर लिया। इसके पूर्व वे खजराना गणेश मंदिर पहुंचे और आशीर्वाद लिया। फिर सीधे कार्यालय पहुंचे पहुंंचे। वे इसके पूर्व भोपाल में पदस्थ थे।
राज्य शासन
ने रविवार रात को इंदौर सहित चार संभागों के कमिश्नर बदले थे। इसके बाद सोमवार को कमिश्नर
डॉ. पवन कुमार शर्मा ने अपना चार्ज दे दिया था। वे अब भोपाल के कमिश्नर है। मंगलवार
को डिप्टी कमिश्नर संजय सराफ सहित अन्य नए अधिकारियों ने भी चार्ज ले लिया।
इसके पूर्व सोमवार को नए अपर
कलेक्टर रोशन राय सहित कई एसडीएम ने चार्ज लिया। कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने नए अधिकारियों
में कार्य विभाजन भी कर दिया है। डिप्टी कलेक्टर अजीत कुमार श्रीवास्तव को खुड़ैल, संयुक्त
कलेक्टर ओमनारायण सिंह बडकुल को मल्हारगंज, संयुक्त कलेक्टर अक्षय सिंह मरकाम को कनाड़िया,
संयुक्त कलेक्टर कल्याणी पांडे को बिचौली हप्सी, संयुक्त कलेक्टर घनश्याम धनगर को जूनी
इंदौर, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर विनोद राठौर को महू एसडीएम बनाया गया। गोपाल सिंह वर्मा
को सांवेर एसडीएम बनाया गया है।
Post a Comment