इंदौर। इंदौर के छत्रीपुरा में निकलने वाली तिरंगा यात्रा का माहौल बिगाड़ने वाले तीन संदिग्ध आरोपियों के फुटेज पुलिस को मिल गए हैं। पुलिस ने इनकी पहचान भी कर ली है। जल्द ही इनकी गिरफ्तारी की जाएगी। रविवार को तिरंगा यात्रा के दौरान आरोपियों ने डीजे गाड़ी पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया था। युवा मोर्चा के नेता की शिकायत पर मामले में अज्ञात आरोपियों पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। आगजनी के मामले में पुलिस अफसर आरोपियों को जल्द पकड़ने की बात कर रहे हैं।
एसीपी हेमंत
चौहान के मुताबिक कैलादेवी मंदिर के सामने वैष्णव गर्ल्स स्कूल पर सूरज सिरवैया द्वारा
निकाली जा रही तिरंगा यात्रा पर अज्ञात तीन संदिग्धों ने ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया
था। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इधर पुलिस
ने सीसीटीवी फुटेज से तीनों संदिग्धों की पहचान कर ली है। जिसके आधार पर उनकी तलाश
की जा रही है। एसीपी के मुताबिक संदिग्ध आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा।
यात्रा की नहीं थी परमिशन
इधर जानकारी मिली है कि सूरज सिरवैया और उनके साथियों ने यात्रा निकालने के लिए कोई अनुमति नहीं ली थी। पहले यात्रा बीजेपी पार्टी के तत्वावधान में निकालने की बात की जा रही थी। हंगामे के बाद नेताओं ने मामले से दूरी बना ली। जिस पर यात्रा के पदाधिकारियों ने व्यक्तिगत यात्रा निकालने की बात कही। चूंकि कमिश्नर के आदेश के चलते सभी थाना इलाकों में यात्रा, सभा और धार्मिक आयोजनों के लिये डीसीपी और एसीपी स्तर के पदाधिकारियों से परमिशन लेना जरूरी है। बताया जा रहा है कि सूरज की ओर से इन अफसरों से अनुमति नहीं ली गई थी।
Post a Comment