इंदौर। अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में अलग मुकाम हासिल करने वाले एक्टर केके मेनन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वे इंदौर आए। छप्पन दुकान भी गए। यहां उन्होंने भिया राम.. कहकर जमकर ठहाके लगवा दिए। उनकी अगली फिल्म 'लव ऑल' 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

फ़िल्म के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे अभिनेता केके मेनन ने 56 दुकान पर भिया राम कहते हुए कहा कि इंदौर बहुत साफ़ शहर है। यह शहर लंदन से बहुत बढ़िया है और उससे भी ऊपर है। बता दें कि सुधांशु शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में केके एक बैडमिंटन प्लेयर के पिता के रोल में नजर आएंगे। कहानी में उनकी बैक स्टोरी भी काफी अहम है।

बच्चों को गैजेट्स से बाहर निकालकर मैदान पर लाना होगा

मैंने एक बच्चे से पूछा कि कहा से आ रहे हो तो बच्चा बोला टेनिस खेलकर आ रहा हूं। मैंने उससे पूछा किस जगह पर खेलते हो तो उसने मुझे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस दिखा दी। यह स्थिति कुछ बच्चों के साथ नहीं बल्कि इस समय कई बच्चे के साथ हैं। वे गैजेट्स में डूब चुके हैं। बच्चों काे इससे बाहर लाना बहुत जरूरी है। माता-पिता को बच्चों को बाहर किसी खेल के साथ बच्चे को जोड़ना चाहिए।

मेरा मानना है कि हर व्यक्ति को किसी न किसी खेल गतिविधि से जुड़े रहना चाहिए। ओटीटी की वजह से दर्शक अच्छा कंटेंट देख पा रहे हैं। हालांकि ओटीटी बनाने वाले निर्माताओं को हमेशा समाज को केंद्र में रखना चाहिए और सेंसरशिप के बटन की जब जरूरत हो इसे दबा देना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post