उज्जैन। श्रावण सोमवार पर महाकाल की सवारी के दौरान एक लड़की से बदसलूकी का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़की और कुछ लोग महाकाल की सवारी के पास दर्शन करने पहुंचते हैं। इस दौरान सवारी के साथ चल रहा एक व्यक्ति सबकों धकेलकर पीछे हटाने लगता है और लड़की की चोटी पकड़कर खींच देता है।

चोटी खींचने वाले ने वीडियो जारी कर माफी मांगी

महाकाल की सवारी में भक्तों से बदसलूकी का यह पहला मामला नहीं है, कुछ दिनों पहले भी पुलिस और पुजारियों द्वारा भक्तों से मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था। उधर लड़की की चोटी पकड़कर खींचने वाले मुकेश मकवाना ने वीडियो जारी कर माफी मांगी और कहा कि वो मेरी बेटी, पोती जैसी है। मैं सभी से माफी मांगता हूं।

पुलिस ने समझाइश देकर छोड़ दिया

महाकाल की सवारी के दौरान लड़की के बदसलूकी करने वाले मुकेश मकवाना को पुलिस ने समझाइश देकर छोड़ दिया। मुकेश की टेलरिंग की दुकान है। मुकेश का कहना था कि उनका उद्देश्य किसी को चोट पहुंचाना नहीं था, जो हुआ उसके लिए माफी मांगता हूं।

महाकाल की सवारी में भक्तों के साथ पहले हुई अभद्रता को लेकर भी सवारी के साथ मौजूद सुरक्षा गार्ड और पुजारियों सहित अन्य कर्मचारियों को हिदायत दी गई थी। इसके बाद एक बार फिर इसी तरह की घटना सामने आई। इसके पहले सवारी के साथ चलने वाले पुजारियों का कहना था कि भक्त महाकाल को छूने की कोशिश में पालकी को हिला देते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post