उज्जैन। उज्जैन में तीन तलाक का मामला सामने आया है। एसपी कार्यालय पर बुधवार शाम एक महिला ने पति पर तलाक देने का गंभीर आरोप लगाते हुए उसे घर से निकालने की बात कही और उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार उज्जैन के काजीपुरा क्षेत्र में रहने वाली एक महिला एसपी कार्यालय पर पहुंची थी, जहां उसने एसपी सचिन शर्मा के नाम एक आवेदन दिया है, जिसमें उसने पति आसिफ मेव के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। महिला का कहना है कि उसका ससुराल आगर में है, जहां पति आसिफ मेव गैरेज पर काम करता है। महिला ने आरोप लगाया कि पति उसके साथ आए दिन मारपीट करता है और उसके कुछ अन्य महिलाओं से भी नाजायज संबंध भी हैं, जिसके कारण उसने उसे तीन बार तलाक कहकर घर से निकाल दिया है। महिला द्वारा की गई शिकायत पर जांच किए जाने की बात सामने आई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post