पुलिस ने पिता की शिकायत के बाद सैय्यद को गिरफ्तार कर लिया
इंदौर। इंदौर की विजयनगर पुलिस ने जबरन धर्म परिवर्तन और धमकाने के मामले में एक आईटी कंपनी के इंजीनियर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एक पिता ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की थी। पिता ने बताया कि वर्ग विशेष के आरोपी ने उनकी बेटी से हैदराबाद में शादी रचा ली। मंगलवार को वह बेटी के साथ इंदौर पहुंचा। बोला- मुझे 2 लाख रुपए दो नहीं तो बेटी के वीडियो वायरल कर दूंगा। पैसे नहीं देने पर बेटी का जबरन धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाया। पिता ने कहा कि अब पुलिस मेरी बेटी को वापस दिलवा दे।
टीआई रवीन्द्र
गुर्जर के मुताबिक दयाराम गौर निवासी गंगादेवी नगर की शिकायत पर पुलिस ने सैय्यद इम्तियाज
निवासी हैदराबाद के खिलाफ धमकी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। दयाराम गौर
ने बताया कि मंगलवार को उनकी बेटी को लेकर सैय्यद इम्तियाज इंदौर उनके घर पहुंचा। उसने
कहा कि मैंने तुम्हारी बेटी से निकाह कर लिया है। उसने मोबाइल में मैरिज सर्टिफिकेट
बताया और कहा कि उसके कुछ वीडियो और फोटो मेरे पास हैं।
मुझे दो लाख
रुपए दो नहीं तो सब वायरल कर दूंगा। लड़की के पिता ने कहा कि मेरे पास इतने पैसे नहीं
हैं। तो वह कहने लगा कि तुम और तुम्हारी पत्नी सभी इस्लाम कबूल करो नहीं तो बेटी को
जान से मार दूंगा। वह मेरी बेटी से बात नहीं करने दे रहा। उसने जाते हुए कहा कि तुम्हारी
बेटी ने इस्लाम कबूल कर लिया है। मेरी बात नहीं मानी तो तुम्हारी बेटी को कहीं भी बेच
दूंगा। तुम कुछ नहीं कर पाओगे। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आठ माह पहले जॉब करने पहुंची
पिता ने बातचीत में बताया कि उनकी एक बेटा और बेटी है। अच्छे कॉलेज में पढ़ाई करवाकर उन्होंने बेटी को जॉब के लिये आठ माह पहले हैदराबाद भेजा। यहीं कंपनी में काम करने वाले सैय्यद से उसकी पहचान हो गई। कुछ दिन पहले सैय्यद ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी कर ली। दो दिन पहले उन्हें पता चला कि बेटी ने शादी कर ली है। उन्होंने बेटी को तुंरत इंदौर आने के लिये कहा। बेटी इंदौर आई तो सैय्यद भी उसके साथ आया। यहां आकर सैय्यद ने मुझे जान से मारने की धमकी दी है। मैं बहुत घबराया हुआ हूं। अब पुलिस पर विश्चास है कि वह मेरी बेटी को वापस दिलवा दे।
Post a Comment