इंदौर। हरियाणा के नूंह जिले में हुए उपद्रव के विरोध में इंदौर में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। हिंद रक्षक संगठन के राष्ट्रीय संयोजक एकलव्यसिंह गौड़, बजरंग दल प्रमुख तन्नू शर्मा और विहिप नेता राजेश बिंजवे, राजपाल जोशी ने बड़ा गणपति चौराहे पर बुधवार सुबह विरोध प्रदर्शन किया। गौड़ ने बताया कि मेवात क्षेत्र में स्थित पाण्डव कालीन अति प्राचीन नलहड़ महादेव मंदिर पर प्रतिवर्ष अनुसार सनातन समाज की शोभायात्रा संचालित की जाती है, इसी शोभायात्रा के दौरान कल जमकर हिंसा हुई। इस हिंसा में अनेक सनातनी गम्भीर रूप से घायल हुए हैं और कुछ की मौत हो गई। ये सनातन हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post