श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को एक और मादा चीता तिबलिश की मौत की खबर सामने आई है। फिलहाल मादा तिबलिश की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। कुछ ही दिनों में श्योपुर नेशनल पार्क में छह चीते और तीन शावकों की जान जा चुकी है।
कूनो में अब तक नौ चीतों की मौत
कूनो नेशनल पार्क में पिछले चार महीने में नौ चीतों की मौत हो चुकी है। इसमें छह चीते और तीन शावक शामिल हैं। अब कूनो नेशनल पार्क में 14 चीते और एक शावक बचा है।
Post a Comment