इंदौर। इंदौर में अपनी सुरक्षा को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। यहां एक दिन पहले मार्केटिंग का काम करने वाले व्यापारी के साथ लूट की वारदात में अब सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। इसमें आरोपी खुलेआम पिस्टल दिखाकर सड़क चलते लोगों को धमका रहे हैं। जूनी इंदौर इलाके में अजय टिलानी निवासी मनन टावर खाती वाला टैंक के साथ साधु वासवानी नगर में नरेश अपार्टमेंट की शॉप नंबर 9 में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में बुधवार रात से गुरुवार दोपहर तक जूनी इंदौर पुलिस ने कई जगह के फुटेज खंगाले। पुलिस के हाथ लगे एक फुटेज में बदमाश पिस्टल के साथ लोगों को धमकाते नजर आ रहे हैं। इसके चलते लोग उनके पीछे नहीं भागे और बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
व्यापारियों में आक्रोश
अजय टिलानी यहां खुद के नाम से मार्केटिंग का काम करते है। आरोपी नमक गोदाम की दीवार की तरफ से आए। इसके बाद उन्होंने दुकान के अंदर जाकर अजय को पिस्टल की नोंक पर धमका कर लूट लिया। कुछ देर बाद अजय का मुनीम यहां आया तो बदमाश गेट से भागने लगे। अजय ने मुनीम से पीछा करने की बात कही। वह बदमाशों के पीछे भागे। सड़क पर चल रहे लोग भी पीछे दौड़े। लेकिन बदमाश पिस्टल दिखाकर भाग खड़े हुए।
Post a Comment