श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में शुक्रवार को भारतीय सेना, BSF और कश्मीर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया। इस दौरान 5 AK राइफल, 7 पिस्तौल, 4 हथगोले समेत भारी मात्रा जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। यह जानकारी भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने शेयर की।

इससे पहले, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को आतंकवाद से जुड़े एक मामले में जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में छापेमारी की। न्यूज एजेंसी ANI के चोटीगाम इलाके में रहने वाले मोहम्मद यूसुफ वानी के घर तलाशी जारी है। वानी पेशे से किसान है।

बठिंडी से लश्कर के 2 ओवरग्राउंड वर्कर गिरफ्तार

गुरुवार को बठिंडी इलाके में NIA की टीम और सोपोर पुलिस ने लश्कर के 2 ओवरग्राउंड वर्करों को पकड़ा। इनके कब्जे से 8 राउंड पिस्तौल और ग्रेनेड बरामद किए गए। आरोपियों की पहचान मंजूर अहमद भट और तनवीर अहमद लोन के रूप में हुई। ये दोनों दरनम्बल तारज़ू के निवासी हैं।

सोपोर पुलिस और 52 RR ने शेर कॉलोनी तारज़ू में एक जॉइंट ऑपरेशन में नाका चेकिंग के दौरान निंगली से शेर कॉलोनी आ रहे दो संदिग्ध नजर आए, जिसके बाद इन पर कार्रवाई की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post