राजगढ़। मध्यप्रदेश में स्थित मंदिरों में एक के बाद एक मर्यादित वस्त्र धारण करके आने के लिए मंदिर समितियों के द्वारा बैनर पोस्टर लगाए जा रहे हैं। ऐसा ही एक बैनर अब राजगढ़ जिले के ज़ीरापुर नगर में स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में लगाया गया है, जिसमें अमर्यादित वस्त्र पहनकर आने वालों को बाहर से ही दर्शन करने के लिए कहा गया है। मन्दिर में कपड़ों को लेकर बैनर पोस्टर लगाने का यह कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि इसके पूर्व में अशोकनगर, उज्जैन व अन्य जिलों में भी इस तरह के बैनर पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें हिन्दू धर्मावलंबियों से मर्यादित वस्त्र पहनकर मंदिर में आने की अपील की गई है।
राजगढ़ जिले
के ज़ीरापुर में स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में लगे बैनर पोस्टर पर लिखा गया है
कि सभी महिलाए एवं पुरुष, मंदिरों में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आवें। छोटे वस्त्र
हाफ पेंट,बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटे-फटे जीन्स, फ्रॉक आदि पहनकर आने से अच्छा
है आप बाहर से ही दर्शन करने का लाभ प्राप्त करें। हम आशा करते है कि आप भारतीय संस्कृति
को बढ़ाने में सुचारू रूप से धारण करने में सहयोग करेंगे।
वहीं, सूचना बोर्ड को लेकर मंदिर
के पुजारी अनुराग शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अक्सर हम देखते है कि मंदिरों
में महिलाएं व पुरुष अमर्यादित वस्त्र धारण करके आते हैं। कई बार बोलने के बाद भी लोगों
पर असर नहीं हुआ, इसलिए यह बोर्ड लगाना पड़ा। हम यह चाहते है कि सिर्फ इसी मंदिर में
नहीं बल्कि हर मंदिर में इस तरह के बैनर लगे ताकि हमारी हिन्दू संस्कृति आगे बढ़े और
हमारा सभी मंदिर के पुजारियों से यही अनुरोध है कि मंदिरों में जो भी बच्चे आये उन
तक भी यह संदेश पहुंचाए ताकि हमारी भारतीय संस्कृति आगे बढ़े।
Post a Comment