चमोली। उत्तराखंड में बुधवार को करंट लगने से 15 लोगों की मौत हो गई। अब तक हादसे पर 3 तरह की जानकारी सामने आ रही हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अलकनंदा नदी के पास ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट के बाद करंट फैलने से लोगों की जान गई।

चमोली के DSP ने बताया कि हादसे की जगह पर लोहे की फेंसिंग में करंट फैलने से मौतें हुईं। इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत एक साइट पर काम चल रहा था। यहां अचानक करंट फैल गया और कई लोग इसकी चपेट में आ गए।



 

Post a Comment

Previous Post Next Post