इंदौर। इंदौर में पोती ने अपनी ही दादी के जेवर चुरा लिए। पीड़ित दादी ने लसूड़िया पुलिस से मंगलवार देर रात शिकायत दर्ज कराई है। स्कीम 78 निवासी पुष्पा (65 वर्ष) ने बताया कि दो दिन पहले देर रात पोती घर से भाग गई। सुबह जब वह कमरे में नहीं दिखाई तो आसपास के लोगों और रिश्तेदारों से पूछताछ की। कहीं पता नहीं चला तो पड़ोसी का सीसीटीवी देखा। उसमें वह रात 3.30 बजे बैग लेकर जाती दिखाई दी। सामान देखने पर पता चला कि घर से 3 लाख रुपए नगद, सोने-चांदी के जेवरात और बैंक की एफडी गायब हैं। दादी व परिवार को पोती पर चोरी का शक है। पुलिस ने पोती पर चोरी की धाराओं में केस दर्ज किया है।
Post a Comment