चेन्नई। तमिलनाडु में एक महिला ने चलती बस के सामने आकर आत्महत्या कर ली ताकि उसके बेटे की कॉलेज फीस का इंतजाम हो सके। महिला कलेक्टर ऑफिस में सफाई कर्मी थी।

पुलिस के मुताबिक, महिला को किसी ने बताया था कि अगर दुर्घटना में उसकी मृत्यु हो जाती है तो परिवार को मुआवजे के तौर पर 45 हजार रुपए मिलेंगे। महिला इस बहकावे में आ गई।

घटना तमिलनाडु के सेलम जिले में 28 जून की सुबह हुई। इसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पति के देहांत के बाद दो बच्चों को पाल रही थी महिला

महिला का नाम पपथि (46 साल) था। हाल ही में उसके पति का देहांत हुआ था। महिला के दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की है। बेटी की कॉलेज की पढ़ाई पूरी हो गई है, बेटा प्राइवेट कॉलेज में ग्रेजुएशन कर रहा है।

पुलिस ने बताया कि घटना की शुरुआती जानकारी में पता चला कि सेलम की सेकेंड अग्रहारम स्ट्रीट पर तेज रफ्तार बस की टक्कर से महिला की मौत हो गई। जब हमने सीसीटीवी फुटेज देखा तो पता चला कि यह हादसा नहीं, बल्कि आत्महत्या है।

पपथि ने पहले एक बस के सामने आने की कोशिश की, लेकिन तब वह टू-व्हीलर से टकराकर गिर गई थी। इसके कुछ देर बाद वह दूसरी बस के सामने आ गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post