इंदौर। इंदौर के खजराना में भाजपा की नेत्री पर हमला करने वाले बदमाश का घर प्रशासन ने मंगलवार सुबह ढहा दिया। यहां पुलिस के साथ निगम का अमला पहुंचा था। आरोपी पर करीब 16 अपराध दर्ज हैं।

TI दिनेश वर्मा के मुताबिक महक वाटिका के पीछे रहने वाले थाने के लिस्टेड बदमाश भीम यादव के घर पर प्रशासन ने मंगलवार सुबह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। यहां बुलडोजर से मकान को तोड़ने का काम शुरू किया गया। टीआई के मुताबिक भीम यादव पर मारपीट, अवैध वसूली सहित हत्या के प्रयास के गंभीर मामले दर्ज हैं।

BJP नेत्री के गाल चीर कर हुआ फरार अब तक नहीं पकड़ाया

टीआई दिनेश वर्मा के मुताबिक कुछ दिन पहले बिजली विभाग के कर्मचारी इलाके में पोल पर लाइट लगाने पहुंचे थे। इस दौरान बीजेपी की नेत्री सुनीता रसीली ने से भीम यादव की कहासुनी हो गई थी। जिसमें भीम यादव के रिश्तेदार कपिल और उज्ज्वल ने डॉक्टर ब्लेड से सुनीता रसीले के गाल चीर दिए थे। इस हमले के बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। जिसके बाद मामले में दो लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि भीम अभी भी फरार चल रहा है।

हीरानगर में भी कारवाई

हीरानगर इलाके में प्रथम उज्जैनी के न्यू भाग्यश्री कॉलोनी स्थित मकान पर पुलिस ओर नगर निगम की टीम ने कारवाई कर दी। यहां सुबह दो मंजिला मकान पर बुलडोजर चलाया गया। प्रथम ने कुछ दिन पहले युवक को रजिंश के चलते मौत के घाट उतारा था। जिसमें हत्या का सीसीटीवी भी वायरल हुआ था। आरोपी अभी जेल में है।

Post a Comment

Previous Post Next Post