कटनी। कटनी जिले में अज्ञात बदमाशों ने हथियार के दम पर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। पूरा मामला कटनी जिले के आधारकाप इलाके का बताया गया, जहां बीती रात ढाई बजे अज्ञात लुटेरों ने लक्ष्मी निवास पर घुसते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान बदमाशों ने घर के मालिक मनीष शर्मा उनकी पत्नी पूनम और बच्चे सत्या शर्मा को चाकू से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे एएसपी मनोज केडिया, सीएसपी सहित कोतवाली पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे डॉग-स्कॉट के साथ पंचनामा बनाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना की जानकारी
देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि रात ढाई बजे चार बदमाशों ने आधारकाप
स्थित मनीष शर्मा परिवार के घर पर पीछे के दरवाजे से दाखिल होते हुए चाकू से हमला किया
और सोना-चांदी लूट कर ले गए। सोना-चांदी कितना था इसका अब तक पता नहीं चल सका है क्योंकि
परिजन घायल हैं पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज करते हुए तलाश
शुरू कर दी है।
Post a Comment