कटनी। कटनी वन परिक्षेत्र से लगे हिरवारा ग्राम में दुर्लभ प्रजाति का पैंगोलिन देखने को मिला। बेशकीमती वन्यजीव को देखने बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी और मौके पर पहुंचे रेंजर सहित वन अमला ने पैंगोलिन को सुरक्षित रेस्क्यू करते हुए उसे जंगल में छोड़ा।

कटनी वन परिक्षेत्र के रेंजर नबी अहमद ने बताया कि हिरवारा गांव के पास अस्पताल का निर्माण चल रहा था, इस दौरान वहां काम कर रहे स्थानीय मजदूरों ने पैंगोलिन को देखा और डरकर भागने लगे। बात फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण इक्ट्ठे होकर उसे देखने पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि अस्पताल निर्माण स्थल की तरफ पैंगोलिन देखा गया, जो गड्ढा खोदता दिखा। जिसकी जानकारी सरपंच को कोटवार के साथ वन विभाग को दी और वहां पहुंचे वन अमले ने उसे पकड़कर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।

रेंजर नबी अहमद ने बताया कि पैंगोलिन दुर्लभ प्रजाति का जीव है, जो अब विलुप्त होने की कगार पर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लाखों में होती है। हमें इसकी हिरवारा में मिलने की सूचना मिली थी बहरहाल वन विभाग की टीम ने पैंगोलिन को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post