उज्जैन। उज्जैन में मंगलवार दोपहर को हुई झमाझम तेज बारिश के बाद बुधवार रात 4 बजे से सुबह 6 बजे तक तेज बारिश होती रही। मंगलवार रात को करीब 3 इंच बारिश से कई घरो में जल जमाव जिससे शिप्रा नदी उफान पर आ गई तो वहीं कई निचले इलाको में जल जमाव की वजह से आम लोगों को काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ा। केशव नगर, ऋषि नगर,शांति नगर,दुर्गा कालोनी सहित अन्य निचले इलाको में घरो में पानी घुसने से आम लोगों की मुसीबत बढ़ गई।
सोमवार को एक
घंटे से अधिक समय तक हुई तेज बारिश के मंगलवार और बुधवार सुबह भी बारिश का दौर जारी
रहा। जिससे कई निचले इलाके एटलस चौराहा,केडी गेट नीलगंगा में जल जमाव की स्थिति बन
गई। इधर उज्जैन सहित देवास और इंदौर के अलग अलग क्षेत्रो में हो रही बारिश से शिप्रा
नदी उफान पर है। रामघाट स्थित कई मंदिर डूब गए। आम लोगो के लिए रामघाट को बंद करना
पड़ा। जो लोग पूजन पाठ करने पहुंचे थे उन्हें दूर से ही पूजा करने की इजाजत दी गई।
अल सुबह हुई बारिश से केशव नगर
में स्थित दीपक कोडापे के घर में एक फ़ीट तक बारिश का पानी भर गया वहीं दुर्गा कॉलोनी
में भी कई घरो की दहलीज पर बारिश का पानी पहुंच गया।शहर के कई चौराहा तो तालाब बन गए।
जिससे गाड़िया निकालने में काफी परेशानी का समाना करना पड़ा। मौसम विभाग के अधीक्षक राजेंद्र
गुप्त ने बताया कि बुधवार सुबह 75.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।
Post a Comment