इंदौर। इंदौर में ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। युवक ने ऑनलाइन घड़ी और स्पीकर खरीदे थे, लेकिन कंपनी ने दोनों चीजें नहीं भेजी। वहीं युवक के बैंक अकाउंट से 1 लाख 5 हजार 298 रुपए कट गए। युवक ने कस्टमर केयर से बातचीत की लेकिन कुछ नहीं हुआ। आखिर में युवक की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
फरियादी कुलदीप
पिता ओमप्रकाश सोनी उम्र 33 साल निवासी सुदामा नगर ने द्वारकापुरी थाना पुलिस को बताया
कि मोबाइल नंबर 7001820918 के धारक ने घड़ी और स्पीकर बुक करने के नाम पर 1 लाख 5 हजार
298 रुपए की धोखाधड़ी की। फरियादी ने माय शॉप डॉट कॉम से घड़ी और स्पीकर की ऑनलाइन शॉपिंग
की थी। जिसकी कीमत 349, 449 थी लेकिन कंपनी के द्वारा दोनों चीजें नहीं भेजी गई और
अकाउंट से टुकड़ों में 1 लाख 5 हजार 298 रुपए धोखाधड़ी पूर्वक निकाल लिए। इस संबंध में
फरियादी ने कंपनी के कस्टमर केयर पर भी बात की लेकिन कोई हल नहीं निकला। मामले में
पुलिस ने मोबाइल नंबर के धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
Post a Comment