रतलाम। रतलाम में इकलौते बेटे ने बुजुर्ग मां-बाप की संपति हड़प ली। उसके बाद मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। शुक्रवार को मां-बाप कलेक्ट्रेट शिकायत लेकर पहुंचे। वह कलेक्ट्रेट की सीढ़ियों पर तख्ती थामकर बैठ गए। नायब तहसीलदार ने चर्चा कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

मामला रतलाम जिले के ग्राम मावता का है। पन्नलाल प्रजापति (70) और सुंदरबाई बाई का इकलौता बेटा शिवनारायण है। शिवनारायण ने पिता पन्नलाल से जमीन, मकान व ट्रेक्टर अपने नाम करवा लिया। उसके बाद सेवा करने के बदले उसने बुजुर्ग मां-बाप मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया।

एक घंटे तक सीढ़ियों पर बैठे रहे बुजुर्ग

वृद्धावस्था में परेशान भटक रहे पन्नलाल प्रजापति व सुंदरबाई कलेक्ट्रेट शिकायत लेकर पहुंचे। उनके हाथ में तख्ती थी, जिसमें बेटे से परेशानी का उल्लेख था। वह दोनों जाकर कलेक्ट्रेट की सीढ़ियों पर बैठ गए। वह एक घंटे तक वहीं पर बैठे रहे। उनकी जानकारी मिलने पर स्टेशन रोड थाने से पुलिसकर्मी पहुंचे। उन्होंने मामले की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दी।

नायब तहसीलदार बुजुर्ग दंपती के पास पहुंचे। पन्नलाल व सुंदरबाई ने बताया कि हमें हमारे इकलौते बेटे ने मारपीट कर जमीन से बेदखल कर दिया है। उसने जमीन, मकान व ट्रेक्टर अपने नाम करवा लिया है। उसके खिलाफ हमने पहले भी मारपीट की एफआइआर दर्ज करवाई थी।

जमीन बंटवारे का है मामला

पन्नलाल व सुंदरबाई की पीड़ा सुन नायब तहसीलदार ने कहा कि मामला जमीन बंटवारे का है। पिपलौदा तहसीलदार ओर थाना प्रभारी को कार्रवाई के लिए कहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post