इंदौर। इंदौर के हीरा नगर में रहने वाली एक बुजुर्ग मां को उसके बेटे और बहू ने ही ठग लिया। बेटे-बहू ने मां को चोरी का डर दिखाकर जेवर अपने पास रख लिए। फिर उन्हें गिरवी रखकर गोल्ड लोन ले लिया। मां ने कुछ दिन पहले अपने दिए हुए जेवर मांगे। तो दोनों बेटा-बहू आनाकानी करने लगे। पुलिस ने इस मामले में बुजुर्ग महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

टीआई दिलीप पुरी के मुताबिक 72 वर्षीय माया पति स्व. विनोद गजभिए निवासी एएल सुखलिया की शिकायत पर उसके बेटे बालकृष्ण और बहू प्रतिभा निवासी सर्वहारा नगर के खिलाफ ठगी की धाराओं में केस दर्ज किया है। माया गजभिए ने अपनी शिकायत में बताया कि 2018 में उनके पति का निधन हो चुका है। बेटे-बहू दोनों घर से अलग रहते हैं। कुछ समय बाद दोनों ने बातों-बातों में कहा कि आपकी तबीयत खराब रहती है। साथ में इतने जेवर रखने में खतरा है। इसके बाद वह घर से जेवर लेकर चले गए।

मांगे तो कहा गोल्ड लोन ले लिया

कुछ माह पहले बुजुर्ग महिला ने अपने बेटे बालकृष्ण और बहू प्रतिभा से जेवर मांगे। उन्होंने पहले देने में आनाकानी की बाद में बेटे ने बताया कि उन्होंने गोल्ड लोन लिया हुआ है। एक साल में लोन चुकता करने के बाद वह जेवर वापस कर देंगे। इसके बाद से लगातार वह जेवर को लेकर टालते रहे। महिला ने पुलिस अफसरों को शिकायत में बताया कि जेवर में सोने के कंगन, अंगूठी, चपला, कंठी हार, चेन, मंगलसूत्र, माला और चांदी की पायजेब थी। जिसकी कीमत 2018 में ही 5 लाख रुपए के लगभग थी। पुलिस के मुताबिक बालकृष्ण निजी कंपनी में काम करते हैं। उन्हें नोटिस देकर थाने बुलाया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post