उज्जैन। खड़ी ट्रेन में पेशाब करने चढ़ी महिला उस वक्त घबरा गई, जब ट्रेन ने अचानक रफ्तार पकड़ ली। हड़बड़ाहट में उतरते समय उसका संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफार्म पर गिर गई। आरपीएफ के जवानों ने उसकी जान बचाई है। घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है, जिसमें अजमेर जाने के लिए स्टेशन आई तीजादेवी पति भोरसिंह 60 वर्ष निवासी पाली राजस्थान ने जब प्लेटफार्म पर बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन को खड़ा देखा तो वह पेशाब करने के लिए बांद्रा गोरखपुर एक्सप्रेस के कोच में चढ़ गई, तभी ट्रेन रवाना होने का सिग्नल हो गया। वह घबरा गई और हड़बड़ाहट में उतरने लगी। इसी दौरान संतुलन बिगड़ गया और वह गेट से लटक गई, वह खुद को संभाल नहीं पा रही थी। तभी प्लेटफार्म पर तैनात आरपीएफ के आरक्षक चैनसिंह और आशीष मरवाल ने महिला को देखा और बचाने के लिये भागे। उन्होंने महिला को ट्रेन और पटरियों के बीच जाने से बचाकर प्लेटफार्म पर खींच लिया।
प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन में पेशाब करने चढ़ी महिला घबराहट में चलती गाड़ी से कूदी
jawabdehi
0
Comments
Tags
उज्जैन
Post a Comment