भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को सिंगल क्लिक के माध्यम से 78 हजार 641 बच्चों के खाते में 196 करोड़ 60 लाख से अधिक राशि ट्रांसफर की। सीएम ने टॉपर को सम्मानित किया। संभाग और जिला टॉपर के साथ सीएम ने फोटो खिंचवाया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 75 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों को बधाई दी। सीएम ने कहा आज भाषण नहीं गप लगाते हैं। बच्चों से बोले आई लव यू। बच्चों ने भी जवाब में कहा आई लव यू कहा। सीएम शिवराज ने बच्चों से पूछा कि मैं आपको मुख्यमंत्री लगाता हूं या मामा। बच्चों ने जवाब दिया मामा। सगा या सौतेला। बच्चों ने कहा सगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सोचता हूं। आपका भविष्य बन जाए।

सीएम ने बच्चों को कांग्रेस के शासन काल के दिन याद दिलाते हुए कहा कि शिक्षा व्यवस्था चौपट थी। हमारी सरकार आने के बाद हमने स्कूल बनाने के साथ ही सुविधाए बढ़ाई। कांग्रेस के सत्ता में आने पर उन्होंने लैपटॉप के साथ बच्चों की फीस बंद कर दी थी। मेरे बेटा बेटियों आप आगे बढ़ो। मैं आपका भविष्य बर्बाद नहीं होने दूंगा। आप पढ़ो आपका मामा आपकी फीस भरेगा। शिक्षा की व्यवसाय बेहतर करना मेरा टारगेट है। मेरा बच्चों से आग्रह है कि जो भी करो एकाग्रचित होकर करना। तुम अनंत शक्ति के भंडार हो। तुम जो सोच लो वह पूरा कर सकते हो।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post