इंदौर। इंदौर की परदेशीपुरा पुलिस ने एक ATM के अंदर कार्ड बदलने और उससे रुपए निकालने के मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी के मामले में केस दर्ज किया है। युवती ने बताया कि जब वह मोबाइल पर बात कर रही थी। तभी आरोपी ने मशीन से उसका कार्ड चुरा लिया। फिलहाल पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। इसके आधार पर आरोपी तलाश की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक
वीणा नगर सुखलिया में रहने वाली पलक राजोरा की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस
दर्ज किया गया है। पलक ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि वह निजी कंपनी में जॉब
करती है। 10 जून को मां कुंदना ने उसे एटीएम से 20 हजार रुपए लाने के लिए कहा। जिस
पर वह अपने घर से परदेशीपुरा स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम पर पहुंची। एटीएम से रुपए
निकालने के दौरान रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बैंक द्वारा भेजा गया पिन मांगने के लिए
पलक ने मां को मोबाइल पर कॉल किया।
इस दौरान एक व्यक्ति एटीएम के अंदर पलक के पीछे खड़ा था। मां से पूछताछ करते समय उस व्यक्ति ने मशीन की तरफ हाथ बढ़या। लेकिन पलक को समझ नहीं आया कि उक्त व्यक्ति ने इस दौरान कोई अन्य कार्ड लगा दिया है। पिन नंबर डालने के बाद रुपए निकालने तक वह मोबाइल पर मां से बात करती रही और बाहर आ गई। दो दिन बाद 12 जून को मां के मोबाइल पर 10 हजार रुपए डेबिट होने का मैसेज आया। पलक की मां ने जब एटीएम कार्ड देखा तो पता चला कि वह उनका कार्ड नहीं होकर कोई दूसरा कार्ड था।
इसके बाद पलक को पिछली बार किए गए ट्रांजेक्शन के दौरान पीछे खड़े युवक का ध्यान आया। इस बीच आरोपी ने एक के बाद एक अलग-अलग समय पर पलक की मां के कार्ड से करीब 1 लाख 20 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़िता इस मामले में वरिष्ठ अफसरों से मिली। सोमवार देर शाम पलक को परदेशीपुरा थाने भेजा गया। जिसमें सीसीटीवी कैमरों में एक आरोपी उसके पीछे खड़ा दिखाई दे रहा है। पुलिस अब फुटेज के आधार पर उसकी तलाश कर रही है।
Post a Comment