जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में अधिवक्ता से एसडीएम में सिलेक्शन होने की बात कहकर एक महिला और उसकी माँ सहित भाई ने 9 लाख 50 हजार का फ्रॉड किया। पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया है। महिला ने पहले मेट्रिमोनियल साइट पर जाकर अधिवक्ता को शादी का झांसा दिया और बताया कि उसने एमपीपीएससी की परीक्षा पास कर ली है और उसका चयन जबलपुर में एसडीएम के पद पर हुआ है। उसकी ट्रेनिंग जबलपुर में होने की वजह से उसे किराए के लिए एक मकान चाहिए।
जबलपुर के मदन महल थाना क्षेत्र के अमानपुरा में रहने वाले अधिवक्ता विकास तिवारी (40) की मेट्रोमोनियल साइट के जरिए इटारसी की रहने वाली श्वेता (35) से बातचीत हुई थी। इस दौरान दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और बातचीत होने लगी। बातचीत शादी तक जा पहुंची। इस दौरान महिला ने अधिवक्ता विकास से अपनी मां और भाई को भी मिलवाया। कुछ दिन बाद श्वेता ने विकास को बताया कि उसका एमपीपीएससी में एसडीएम के पद पर चयन हो गया है उसका ट्रेनिंग सेंटर जबलपुर है। यहां ट्रेनिंग के दौरान रहने के लिए उसे एक किराए का मकान चाहिए।
इसपर विकास ने उसे जनवरी 2022 को माढ़ोताल थाना क्षेत्र के रिमझा में किराए का मकान दिलवा दिया जिसका 4 हजार रुपए किराया वह खुद भरने लगा। धीरे-धीरे श्वेता की डिमांड बढ़ने लगी और उसने विकास से टीवी, वॉशिंग मशीन, फ्रीज, बेड और सोफा भी मंगवा लिया। 6 महीने बाद श्वेता रातोंरात सारा सामान लेकर रफ्फू-चक्कर हो गई। अधिवक्ता विकास ने नवंबर 2022 को श्वेता के खिलाफ मदन महल थाना में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने कहा कि श्वेता ने उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा था। इसलिए उसपर किसी तरह का शक नहीं था।
श्वेता जबलपुर
में ही एसडीएम की ट्रेनिंग ले रही थी तो आना-जाना लगा रहता था। इस दौरान श्वेता ने
कहा कि कटगी में उसके परिवार की 10 एकड़ जमीन बेचनी है, जो करीब एक करोड़ रुपये की है।
विकास ने उस जमीन का सौदा 50 लाख रुपए में तय कर अपनी जमीन 9 लाख 50 हजार रुपये में
बेच कर बयाना दे दिया। रुपए मिलने के बाद श्वेता वहां से रातों-रात फरार हो गई। दो-तीन
माह तक तो विकास ने श्वेता को ढूंढा लेकिन नहीं मिलने पर उसके खिलाफ पुलिस में मामला
दर्ज करवा दिया।
मदन महल खाने के जांच अधिकारी
दीपचंद राय ने बताया कि पुलिस को आरोपियों की तलाश काफी समय से थी। जिस महिला ने फ्रॉड
किया है, उसके खिलाफ 2011 में इटारसी थाने में भी 420 का मामला दर्ज हुआ था। यह महिला
पहले भी इस प्रकार की घटना को अंजाम दे चुकी है। पुलिस की पूछताछ में श्वेता ने बताया
कि वह बीए की पढ़ाई कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही महिला के भाई और उसकी माता
को भी हिरासत में ले लिया जाएगा।
Post a Comment