इंदौर। इंदौर के परदेशीपुरा में रहने वाली 10 साल की बच्ची की सोमवार को संदिग्ध मौत हो गई। परिवार के लोगों ने बताया कि वह सुबह खेल रही थी। अचानक उल्टी होने लगी तो अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया। कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया।

परदेशीपुरा पुलिस का कहना है कि महेश गोडाले कुलकर्णी का भट्‌टा के निवासी है। बच्ची का नाम अवनी था। अवनी को उसकी मां अपने भाई के साथ एमवाय अस्पताल लेकर पहुंची थी। यहां 15 मिनट बाद उसने दम तोड़ दिया।

अवनी के मामा ने बताया कि वह सुबह सो कर उठने के बाद खेलने चली गई। खेलते-खेलते अचानक उसका सिर घूमने लगा और बेचैनी होने लगी थी। अस्पताल में डॉक्टर ने उसकी नब्ज देखी तो बताया कि धड़कन कम चल रही है। कुछ देर बाद डॉक्टरों ने फिर से चैकअप किया तो बच्ची ने दम तोड़ दिया था। डॉक्टरों ने मौत का कारण पता करने के लिए परिवार से बच्ची का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए कहा है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल सकेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post