ग्वालियर। ग्वालियर में एक प्राइवेट कंपनी के मैनेजर को OLX ऑनलाइन एप पर अपना आईफोन बेचने के लिए एड शेयर करना कुछ महंगा पड़ गया है। खरीदार बनकर एक युवक ने संपर्क किया और सूर्य मंदिर के पास मिलने बुलाया। यहां मोबाइल लेकर मैनेजर को 28 हजार रुपए का PAYTM वॉलेट पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन दिखाया। पर मैनेजर के खाते में पेमेंट नहीं आया।

जिस पर युवक कैश लेकर आने की कहकर गया फिर लौटकर नहीं आया। घटना दो दिन पहले गोला का मंदिर स्थित सूर्य मंदिर के पास की है। पुलिस ने मंगलवार रात को मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। जिन नंबर से उसने कॉल कर संपर्क किया था उससे आरोपी का पता लगा रही है।

शहर के सिरोल स्थित सन वैली टाउनशिप निवासी अभिषेक द्विवेदी पुत्र आरके द्विवेदी गोदरेज कंपनी में चंबल संभाग के मैनेजर हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने अपना आईफोन बेचने के लिए उसका एक एड OLX पर शेयर किया था। दो दिन पहले उनके मोबाइल पर एक अन्य नंबर 7223889094 से कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपनी पहचान आदित्य राजावत निवासी पैराडाइज अपार्टमेंट सूर्य मंदिर के पास बताई। इसके बाद उसने उसने मोबाइल खरीदने के लिए 28 हजार रुपए में सौदा डन किया। साथ ही सूर्य मंदिर के पास अभिषेक को मिलने बुलाया। दो दिन पहले अभिषेक वहां पहुंचे तो उन्हें एक युवक मिला। उसने खुद को आदित्य राजावत बताते हुए मोबाइल लेकर चेक किया। इसके बाद अपने मोबाइल से 28 हजार रुपए मैनेजर अभिषेक को PAYTM के जरिए ट्रांजेक्शन किए और मैसेज भी दिखाया। पर रुपए मैनेजर के अकाउंट में शो नहीं कर रहे थे। इस पर आदित्य ने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि मैसेज के काफी देर बाद अकाउंट में राशि शो करती है।

इसके बाद वह कैश लाने गया तो लौटकर नहीं आया

इसके बाद आदित्य नाम का युवक ने कहा कि सामने उसका घर है वहां से वह कैश लेकर आ रहा है। वह मैनेजर का मोबाइल अपने हाथ में ही लेकर चला गया। इसके बाद वह लौटकर ही नहीं आया। अभिषेक ने आसपास देखा तो वह कहीं नजर नहीं आया। वहां उसके बारे में पूछताछ की तो किसी को कुछ नहीं पता था।

इसके बाद जब मैनेजर ने आदित्य के नंबर पर कॉल किया तो उसने कॉल रिसीव ही नहीं किया। कई बार कॉल करने के बाद भी जब वह कॉल अटेंड नहीं कर रहा था तो पीड़ित समझ गया कि उसके साथ ठगी हो गई है। कुछ देर बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। पीड़ित ने गोला का मंदिर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post