ग्वालियर। ग्वालियर में एक 22 वर्षीय युवक की उसके ही दोस्तों ने गले और सीने पर बार-बार चाकू मारकर हत्या कर दी है। घटना मंगलवार रात 12 बजे खल्लासीपुरा इंदरगंज की है। चाकू लगने से युवक घायल था और देर रात उसने दम तोड़ दिया। हत्या करने वाले मृतक के दोस्त हैं अक्सर यह सभी साथ मिलकर जश्न मनाते थे।
दो दिन पहले
उनके बीच झगड़ा हुआ था, जिसकी शिकायत मृतक ने इंदरगंज थाने में की थी। आपसी झगड़े की
शिकायत पुलिस से करने पर ही उसके दोस्त नाराज थे और उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या
का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर के इंदरगंज
थाना क्षेत्र के खल्लासीपुरा निवासी 22 वर्षीय राजपाल पुत्र कल्लू पाल मंगलवार रात
घर से कुछ ही दूरी पर अपने दोस्त आकाश के साथ बैठकर बातचीत कर रहा था। इसी समय वहां
चिराग बाथम, बंटी बाथम, सुरेश बाथम, कन्नू उर्फ करन, निक्की कुशवाह आए और राजपाल से
गाली गलौज करते हुए उसकी मारपीट शुरू कर दी। उसने बचने का प्रयास किया तो आरोपियों
ने उस पर चाकू से वार कर दिए। जिससे राजपाल के गर्दन, कंधे और हाथ में चाकू लगा। इसके
बाद भी हमलावर उस पर लाठी, सरिया बरसाते रहे। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची,
लेकिन इससे पहले ही हमलावर भाग निकले। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भर्ती कराकर आरोपियों
के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था।
तड़पते हुए तोड़ा दम, हत्या की हुई FIR
गले की नश कटने और खून बंद नहीं होने पर देर रात राजपाल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। युवक की मौत का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसका शव पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेजा। बुधवार दोपहर पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले हत्या में बदल दिया है।
पुलिस का कहना
इस मामले में सीएसपी विजय भदौरिया
का कहना है कि एक युवक को कुछ अन्य हमलावरों ने चाकू मारे थे। इलाज के दौरान युवक की
मौत हो गई है। हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। हत्या आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जल्द उनको पकड़ लिया जाएगा।
Post a Comment