कोल्हापुर। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में औरंगजेब की तारीफ में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बुधवार को दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। इसमें दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी हुई। हालात काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

कोल्हापुर के SP महेंद्र पंडित ने बताया कि मंगलवार को वॉट्सऐप ग्रुप पर औरंगजेब की तारीफ में कुछ लोगों ने एक पोस्ट वायरल किया था। बुधवार को इसके विरोध में हिन्दू संगठनों ने कोल्हापुर बंद का ऐलान किया था। वे इन लोगों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

दो लोगों पर केस दर्ज

पंडित के मुताबिक, संगठनों ने आज शहर के दशहरा चौक, टाऊन हॉल, लक्ष्मीपुरा आदि इलाकों में पथराव करते हुए प्रदर्शन भी किया। इससे पूरे जिले में स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। पुलिस ने तत्काल भीड़ को लाठीचार्ज कर तितर-बितर किया और स्थिति पर काबू पाया।

फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। लोगों से शांत रहने की अपील की गई है। कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। इधर लक्ष्मीपुरा पुलिस स्टेशन में वॉट्सऐप पोस्ट को लेकर दो लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। घटना की जांच की जा रही है। इलाके में 19 जून तक धारा 144 लगा दी गई है।

डिप्टी CM बोले- ऐसी हरकतें बर्दास्त नहीं करेंगे

महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि औरंगजेब की तारीफ करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं करेंगे। फडणवीस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से अपील की है कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखें। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post