ओटावा। कनाडा के मैनिटोबा में कारबेरी शहर के पास एक ट्रक और बस के बीच टक्कर हो गई। जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 घायल हैं। बस में सीनियर सिटिजन्स सवार थे।
कनाडा स्थित
CBC न्यूज ने आरसीएमपी मैनिटोबा कमांडिंग ऑफिसर असिस्टेंट कमिश्नर रॉब हिल के हवाले
से यह जानकारी दी।
अधिकारी ने
कहा- मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है
अधिकारी के
मुताबिक, बस में 25 लोग सवार थे जिनमें से अधिकांश सीनियर सिटिजन्स थे। हादसा कारबेरी
के उत्तर में ट्रांस-कनाडा हाईवे पर हुआ। बस पश्चिमी मनिटोबा शहर दाउफिन से जा रही
थी।
रॉब हिल ने कहा कि 10 घायलों
को अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि, उन्होंने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती
है। हिल ने कहा, दुख की बात है कि मैनिटोबा और पूरे कनाडा में यह दिन त्रासदी और दुख
के रूप में याद किया जाएगा।
Post a Comment