नई दिल्ली। दिल्ली के प्रगति मैदान टनल में बाइक सवार चार बदमाशों ने एक डिलीवरी एजेंट की कैब गन पॉइंट पर रोक कर 2 लाख रुपए लूट लिए। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना 24 जून दोपहर 3 बजे के आसपास की है। इसका वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो में
देखा जा सकता है कि दो बाइक सवार 4 बदमाश एक कार का पीछा कर टनल में बीच सड़क उसे रोकते
हैं। फिर एक बदमाश गन निकालकर कार के सामने खड़ा हो जाता है। बाकी के उसके तीन अन्य
साथी कार के दोनों तरफ का गेट खोलते हैं और कैश भरा बैग लेकर फरार हो जाते हैं।
CCTV फुटेज
में घटना के दौरान टनल से कई कार और बाइक सवार गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं, हालांकि
कोई भी रुकता नहीं है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। अभी तक तक
किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
क्लाइंट को
कैश देने जा रहा था पीड़ित
मीडिया रिपोर्ट्स
के मुताबिक, पीड़ित साजन कुमार पटेल चांदनी चौक स्थित ओमिया इंटरप्राइजेज में डिलीवरी
एजेंट के रूप में काम करते हैं। 24 जून को वो अपने साथी जिगर पटेल के साथ चांदनी चौक
से गुरुग्राम के लिए निकले थे। उनके पास पैसों से भरा बैग था। बैग उनके क्लाइंट को
डिलीवरी करना था।
दोनों ने लाल
किला से एक कैब बुक की और रिंग रोड पर गुरुग्राम जाते समय वो प्रगति मैदान वाली टनल
में दाखिल हुए। तभी दो बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर कैब रोकी और बैग लूटकर
भाग गए। इसके बाद साजन कुमार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। उसने पुलिस को बताया
कि बैग में करीब 1.5 से 2 लाख रुपए कैश थे।
टनल पर 16 सिक्योरिटी
गार्ड तैनात थे
पुलिस ने बताया
कि यह टनल लगभग 1.5 किलोमीटर लंबा है। 16 सिक्योरिटी गार्ड टनल की सुरक्षा करते हैं।
यह टनल नई दिल्ली को सराय काले खां और नोएडा से जोड़ती है। घटना के वक्त टनल की एंट्री
और एग्जिट पर दो सिक्योरिटी गार्ड तैनात थे।
केजरीवाल ने LG से इस्तीफा मांगा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को लेकर उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना से इस्तीफा मांगा है। केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा- LG को इस्तीफा देना चाहिए। किसी ऐसे व्यक्ति को उपराज्यपाल बनाया जाए जो दिल्ली के लोगों को सुरक्षा दे सके।
केजरीवाल ने कहा- अगर केंद्र सरकार दिल्ली को सुरक्षित नहीं बना सकती तो हमें सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंप दें। हम आपको दिखाएंगे कि किसी शहर को उसके नागरिकों के लिए कैसे सुरक्षित बनाया जाता है।
Post a Comment