सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले की सुंदरता बढ़ाने के लिए चौराहे पर लगी सूर्य नमस्कार की मूर्तियों में दरारें पड़ने का मामला सामने आया है। कुछ दिन पहले उज्जैन में लाखों की लागत से बने महाकाल लोक में मूर्तियां खंडित होने के बाद सवाल खड़े हो गए हैं।

बता दें कि सतना नगर निगम ने स्वच्छता मिशन और पीएम नरेंद्र मोदी के विश्वव्यापी सूर्य नमस्कार के प्रति लोगों को प्रेरित किए जाने के लिए शहर के धवारी चौराहे में सूर्य नमस्कार की मूर्तियां लगा कर सेल्फी प्वाइंट बनाया था। ये मूर्तियां लाखों के लागत के साथ बनाई गई थीं। बताया जा रहा है कि जब ये मूर्तियां स्थापित की गई थीं, उसके बाद से ही इस पर विवाद छिड़ा है।

जानकारी के अनुसार चौराहे पर जो मूर्तियां लगाई गई थीं, उनमें जगह-जगह दरारें आ गई हैं। इसकी वजह से पक्ष-विपक्ष आमने-सामने है। इसे लेकर के विपक्ष भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए भाजपा पर निशाना भी साध रहा है। बता दें कि इन मूर्तियों पर हुए भ्रष्टाचार की जांच भी चल रही है, लेकिन नतीजा अभी तक कुछ नहीं निकला है। मूर्तियों में आई दरारों पर नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि जो मूर्तियों में टूट-फूट हो रही है तो उसकी मरम्मत कर सही कर दिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post