भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को मध्य प्रदेश पहुंचेंगे। पीएम के दौरे को लेकर जहां प्रशासन जोर-शोर से तैयारियों में बिजी है। वहीं राजगढ़ जिले की एक बुजुर्ग महिला ने पीएम को अपना बेटा बताया है। महिला की उम्र 100 साल बताई जा रही है। उनका नाम मांगी बाई है। वह पीएम को 25 बीघा जमीन देना चाहती है। वह पीएम मोदी से भी मिलना चाहती हैं। बुजुर्ग महिला के 14 बच्चे हैं। इसके बावजूद वो मोदी को अपना स्पेशल बेटा मानती हैं।
इसलिए मानती हैं बेटा
बुजुर्ग महिला राजगढ़ जिले के हरिपुरा जागीर गांव की रहने वाली हैं। परिजनों के अनुसार उनकी उम्र 100 साल है। उन्होंने अपने घर की दीवार पर पीएम मोदी की फोटो लगाई हुई है। जिसे रोज सुबह उठकर देखती हैं। महिला का कहना है कि मोदी मुझे मुआवजा दे रहा है। हर महीने गेहूं और पेंशन देता है। मेरा 14 बच्चे हैं लेकिन मोदी भी मेरा लाल है। मैं अपनी 25 बीघा जमीन उन्हें देना चाहती हूं। मेरी इच्छा पीएम से मिलने की है।
लंबी उम्र की
दुआ करती हूं
बुजिर्ग महिला ने बताया कि वे
रोज पीएम मोदी की लंबी उम्र के लिए दुआ करती हैं। वे कहती हैं कि मैंने टीवी पर मोदी
को कई बार देखा है। मैं उससे मिलना चाहती हूं पर मुझे उनसे कौन मिलाएगा। मेरे बेटों
में मोदी सबसे स्पेशल है। वह बुजुर्गों को घर दे रहा है। खाने-पीने की चीजें दे रहा
है। उन्होंने बताया कि यदि पीएम से मिलने का मौका मिला तो वे उनके सिर पर हाथ रखकर
आशीर्वाद देंगी। इसके अलावा उनसे अपनी पेंशन राशि थोड़ी और बढ़ाने की मांग करेंगी।
Post a Comment