शहडोल। शहडोल जिले के खैरहा थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसा पिकअप और बाइक की टक्कर से हुआ। पिकअप वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी और हादसे के बाद पिकअप वाहन पलट गया।
जानकारी के
अनुसार मजदूरी करने बाइक में सवार होकर दो युवक जा रहे थे। तभी सिरोंजा, करकटी मार्ग
में सामने से तेज रफ्तार से आ रहे पिकअप ने बाइक पर सवार युवकों को टक्कर मार दी, टक्कर
लगने से दोनों युवक सड़क पर गिर गए और दोनों युवकों की मौत हो गई है। थाना प्रभारी
दिलीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि पिकअप वाहन पानी सप्लाई करने जा रहा था
तभी सामने से आ रही बाइक को पिकअप ने टक्कर मार दी है। पिकअप वाहन की रफ्तार तेज होने
की वजह से दुर्घटना के बाद पिकअप वाहन भी पलट गया। बाइक में सवार दोनों युवक खैरहा
थाना क्षेत्र के अरझूली गांव के रहने वाले हैं।
थाना प्रभारी ने जानकारी बताया
कि बाइक क्रमांक MP 18 MH 1561 को कमलेश सिंह पिता गेंद लाला सिंह चला रहा था, तो बाइक
के पीछे बसंता पिता भोगल सिंह बैठा हुआ था। दोनों की मौके पर मौत हो गई है। मामले की
जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। जानकारी लगते ही पुलिस की डायल 100 सहित थाना प्रभारी
घटनास्थल पर पहुंचे। पिकअप क्रमांक एमपी 18 जीए 1412 के चालक अशोक मिश्रा सहित पिकअप
को अपने कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करा
लिया है। पिकअप चालक पर विभिन्न धाराओं पर पुलिस का कार्रवाई कर रही है। घटना के बाद
मृतकों के शवों को मेडिकल कॉलेज लाया गया है।
Post a Comment