इंदौर। इंदौर के सराफा बाजार में दुकानदार से एक युवक का विवाद हो गया। मामले ने इतना तूल पकड़ा कि दुकानदारों ने मिलकर युवक की पिटाई कर दी। युवक को बचाने के दौरान उसके साथ आई युवती से भी अभद्रता की गई। व्यापारियों ने दो युवकों की पिटाई के बाद उन्हें पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने दोनों पक्ष के खिलाफ मारपीट और तोड़फोड़ के मामले में केस दर्ज किया है।

सराफा पुलिस के मुताबिक घटना शिव गिरी स्वीट्स की है। यहां गुरुवार रात करीब 1 बजे एक युवक दुकान पर पहुंचा। उसने दुकान से मिठाई उठाई और खा ली। वह मिठाई खाकर बिना पैसे दिए आगे जाने लगा। दुकानदार ने युवक को रोका और बिना पूछे मिठाई उठाकर खाने की हरकत पर आपत्ति ली।

तब उसके साथ जा रहे युवक ने अश्लील इशारा किया और अपशब्द कहे। इसके बाद पीछे से एक युवती पहुंची। उसने भी दुकान पर आकर युवकों के साथ अशब्द कहना शुरू कर दिया। कहासुनी के बीच युवक और युवतियों ने मिठाई के बर्तन सड़क पर गिरा दिए। दुकान पर बैठे कर्मचारी शैलेन्द्र और मिठाई व्यापारी के रिश्तेदार ओमप्रकाश के साथ मारपीट की गई। जिसके बाद सराफा के व्यापारियों ने मिलकर दोनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी।

एमजीएम मेडिकल कालेज के हैं स्टूडेंट

सराफा पुलिस के मुताबिक मिठाई व्यापारी की शिकायत पर मनोज खूबचंदानी, संदीप चौधरी और राधिका के खिलाफ केस दर्ज किया है। तीनों एमजीएम मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट हैं। पुलिस ने रात में युवती को छोड़ दिया। जबकि मनोज और संदीप अभी भी हिरासत में हैं। वहीं राधिका की शिकायत पर दुकानदार और कर्मचारियों के खिलाफ भी मारपीट और अभद्रता करने के मामले में केस दर्ज किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post