अशोकनगर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर अशोकनगर जिले में पहुंचे। अशोकनगर में प्रवेश से पहले एनएच 27 के हाईवे पर सिंधिया के काफिले के दो वाहन आपस में टकरा गए। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

बता दें कि केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 30 जून को अशोकनगर पहुंचे। जहां उनके पहुंचने से पूर्व ही शिवपुरी जिले में स्थित नेशनल हाईवे क्रमांक 27 पर उनके काफिले में मौजूद वाहन आपस मे टकरा गए। इससे उनका वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि उक्त हादसे के बाद सभी सुरक्षित हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुरुवार रात्रि 11 बजे के लगभग उनका काफिला दिनारा थाना क्षेत्र से होकर गुजर रहा था। डाकबंगला पर उनके स्वागत के लिए खड़े हुए समर्थकों के लिए उनका काफिला रुका इसी बीच एक इनोवा वाहन ने फॉलो वाहन को पीछे से टक्कर मार दी और वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई और कुछ देर बाद काफिला चंदेरी के लिए रवाना हो गया और शुक्रवार की सुबह सिंधिया अशोकनगर पहुंचे।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post