उज्जैन। उज्जैन में मंगलवार दोपहर 2:45 से 3:30 के बीच चार वर्षीय एक मासूम अचानक घर के बाहर खेलते हुए अचानक गायब हो गई। परिजनों ने कुछ देर उसे आस-पास खोजा, लेकिन जब वह नहीं मिली तो इस बात की सूचना तुरंत चिमनगंज थाना पुलिस को दी गई। परिजनों के साथ ही पुलिस भी बालिका को खोज रही थी, लेकिन आज सुबह रेडियो कांफ्रेंसिंग के बाद पुलिस इतनी अलर्ट दिखाई दी कि शहर ही नहीं बल्कि जिलेभर की पुलिस मासूम की खोज में जुटी रही। आज (बुधवार) सुबह एसपी सचिन शर्मा मासूम के घर भी पहुंचे, जहां उन्होंने मासूम के गायब होने के पूर्व का सीसीटीवी फुटेज देखा और मीडिया के माध्यम से अपील की है कि जिसे भी यह मासूम दिखाई दे वह कृपया जल्द से जल्द बच्ची को ढूंढने में मदद करें।

छोटी कमल कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाली राजनंदनी उर्फ नन्नू (उम्र 4 वर्ष) मंगलवार दोपहर को अचानक घर के बाहर खेलने के दौरान गायब हो गई थी। राजनंदनी के गायब होने पर उसके पिता रामसिंह राणा और अन्य परिजनों ने पहले तो राजनंदिनी को बहुत ढूंढा लेकिन जब वह नहीं मिली तो इस बारे में चिमनगंज थाना पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। राजनंदिनी के गायब होने को लेकर मंगलवार शाम से ही उसकी गुमशुदगी की पोस्ट चल रही थी, लेकिन आज इस पूरे मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब पुलिस अचानक इस पूरे मामले को लेकर अलर्ट नजर आई। आज सुबह रेडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद एसपी सचिन शर्मा राजनंदनी के घर पहुंचे, जहां उन्होंने राजनंदनी के गायब होने के पूर्व का सीसीटीवी फुटेज देखा और उसके बाद राजनंदनी की फोटो शहर ही नहीं, जिले के सभी थानों में भेजने के साथ ही उसकी तलाश बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, कुएं, बावड़ी, तालाब के साथ ही सुनसान क्षेत्रों में करने की भी बात कही। बताया जाता है कि एसपी सचिन शर्मा ने इस मामले में अपने अधीनस्थों को अलर्ट होकर काम करने को कहा है और यह भी कहा है कि मुझे इस बारे में रिजल्ट मिलना चाहिए। वैसे बताया जाता है कि राजनंदनी के गायब होने के बाद पुलिस का अतिरिक्त बल कांबिंग और कार्डनिंग के माध्यम से राजनंदनी को खोजने में लगा हुआ है।

बहन के साथ खेल रही थी राजनंदनी

बताया जा रहा है कि गायब होने के पहले राजनंदनी अपनी बहन स्वाति के साथ खेल रही थी। इस दौरान बच्ची की मां घर में काम कर रही थी। करीब तीन बजे तक बच्ची को देखा गया उसके बाद से वह गायब है। मंगलवार शाम से ही सभी सोशल मीडिया ग्रुप पर बच्ची के फोटो भेजे गए और उसके गायब होने के पूर्व का वीडियो भी वायरल किया गया। जिससे कि लोग राजनंदनी की पहचान कर लें, लेकिन अभी तक बच्ची का कोई पता नहीं लग पाया है। इस मामले में चिमनगंज थाना पुलिस ने धारा 363 में प्रकरण दर्ज किया है। बताया जाता है कि रामसिंह राणा संघ परिवार से जुड़े हुए हैं इसीलिए भी इस मामले में पुलिस जल्द से जल्द कार्रवाई कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post