जबलपुर। जबलपुर के शाहपुरा भिटोनी में एक मालगाड़ी के एलपीजी रेक के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ के मुताबिक, मालगाड़ी को उतारने के लिए रखे जाने के दौरान यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि एक मालगाड़ी के एलपीजी रेक के दो वैगन मंगलवार रात अनलोडिंग के लिए रखे जाने के दौरान पटरी से उतर गए। ट्रेनों की कोई मेनलाइन आवाजाही प्रभावित नहीं हुई। मेन लाइन में ट्रेन की आवाजाही सामान्य है। साइडिंग अधिकारियों की मौजूदगी में सूर्योदय के बाद बहाली का काम शुरू हुआ। साइड मालिक द्वारा फिटनेस प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post