ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की शादी में आधा सैकड़ा से अधिक देश भर की बड़ी राजनीतिक हस्तियां शामिल होने के लिए पहुंचीं। इस शादी समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड, असम और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री शामिल होने के लिए पहुंचे।
इसके साथ ही
इस शादी में शामिल होने के लिए राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व
रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नितिन
गडकरी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर के
अलावा तमाम ऐसे वीवीआईपी नेता शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे। वहीं, शादी में आने
वाली केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा रद्द हो गया।
शादी समारोह
में सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए। वीआईपी रूट स्टेशन
और एयरपोर्ट पर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए 25 सेक्टरों में पांच डीएसपी तैनात किए गए।
इसके साथ ही 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। वहीं, सुरक्षा के लिए ग्वालियर
रेंज से 300 से अधिक जवानों का बल रेंज के चार जिलों से दिया गया। इसके अलावा दो कंपनियां
भी लगाई गई। इसके अलावा शहर के चप्पे-चप्पे पर दो हजार से अधिक जवान और अफसर सुरक्षा
व्यवस्था व्यवस्था संभालने में लगे।
शादी समारोह में शामिल हुई बड़ी
राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं, जिनमे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय
मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजनाथ सिंह, राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा
राजे, पीयूष गोयल पूर्व रेल मंत्री, ओमप्रकाश सकलेचा, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र
प्रधान, हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर, कर्नाटक के पूर्व सीएम बालवेराव गोसाढे, यूपी
के उपसीएम ब्रजेश पाठक, यूपी सीएम योगी, सांसद उज्जैन, पूर्व मंत्री माया सिंह, पूर्व
मंत्री विश्नोई, पंडोखर सरकार, पूर्व मंत्री इमारती देवी, MP के सीएम शिवराज सिंह,
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राज्यपाल MP मंगूभाई पटेल, ग्वालियर के प्रभारी
मंत्री सिलावट, BJP प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र,
मंत्री प्रभुराम चौधरी, ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री
प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ-साथ बीजेपी के तमाम बड़े नेता भी शामिल हुए।
Post a Comment