इंदौर। इंदौर के खजराना इलाके में मंगलवार को सड़क हादसे में एक सीए के स्टूडेंट की मौत हो गई। वह एग्जाम देने घर से बाइक से निकला था। रास्ते में एक ट्रेक्टर ट्राली वाले की लापरवाही से उनकी जान चली गई। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
पुलिस के मुताबिक
कुलदीप पुत्र कमल राठौर निवासी निपानिया अपनी बाइक से विजय नगर इलाके में सीए की एग्जाम
देने जा रहा था। इस दौरान रोबोट चौराहे के पास पेट्रोल पंप के नजदीक कुलदीप के आगे
एक ट्रैक्टर ट्राली चल रही थी। ट्राली ने कुलदीप को चपेट में ले लिया। ट्रैक्टर चालक
ने एकाएक ब्रेक लगा दिए। इससे कुलदीप बाइक सहित ट्राली में जा घुसा। राहगीरों ने उसे
निकालकर एम्बुलेंस से एमवाय अस्पताल भेजा। यहां उपचार के दौरान कुलदीप की मौत हो गई।
दो बच्चों का पिता है कुलदीप
कुलदीप के पिता पेशे से किसान हैं। वह अपने पिता के काम में हाथ बंटाते थे। कुलदीप की शादी हो चुकी थी। उनके परिवार में दो साल का बेटा ओर तीन साल की एक बेटी है। पुलिस ने ट्रेक्टर ट्राली को जब्त कर लिया है।
Post a Comment