दमोह। दमोह जिले के देहात थाना के खजरी गांव में मंगलवार रात एक शराबी पति ने अपनी पत्नी के ऊपर पत्थर पटक कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां महिला की हालत गंभीर होने पर उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया। महिला को जबलपुर ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने पति पर हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

बता दें, खजरी गांव निवासी 45 वर्षीय कमलाबाई के पति प्रेमलाल बंसल ने उस पर शराब के नशे में पत्थर पटक दिया। रात में खाना खाने के दौरान शराब के नशे में चूर पति ने किसी बात पर पत्नी से झगड़ा शुरू किया। दोनों के बीच कहासुनी हुई, तो पति को गुस्सा आ गया और उसने घर के पास रखे एक पत्थर को महिला के सिर पर कई बार पटका, जिससे वह घायल हो गई। जब तक परिवार और आस-पड़ोस के लोग पहुंचे तब तक शराबी पति वहां से भाग निकला। परिजन महिला को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जबलपुर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने हत्यारे पति पर 302 का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post