भोपाल। राजधानी के हमीदिया अस्पताल की मर्चुरी में शव का कान चूहों ने कुतर दिया। इसका पता परिजनों के मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव लेने जाने पर लगा। इसको लेकर परिजनों ने आपत्ति जताई और हंगामा किया।
भोपाल के परवलिया निवाससी 50
वर्षीय बीआर सिंह का सोमवार को निधन हो गया था। उनका शव रात में हमीदिया अस्पताल की
मर्चुरी में रखवाया था। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेने पहुंचे तो दोनों
कानों से खून निकल रहा था। इसकी जानकारी लेने पर पता चला कि शव के कान चूहों ने कुतर
दिए। इस मामले में अस्पताल प्रशासन से शिकायत करने पर उन्होंने भी चूहों से परेशानी
की बात कहीं। जानकारी के अस्पताल अस्पताल की मोर्चरी में 20 डीप फ्रीजर है। इनमें से
कई बहुत पुराने है। जिनके गेट भी ठीक से बंद नहीं होते।
Post a Comment