नई दिल्ली। सुपरस्टार प्रभास की फिल्म आदिपुरुष को लेकर जबरदस्त बज़ है। कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिसे लोगों से जबररदस्त रिस्पॉन्स मिला। इस फिल्म की रिलीज को अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। फिल्म आदिपुरुष में प्रभास भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे। वहीं, कृति सैनन ने माता सीता की भूमिका निभाई है। अब प्रभास की ‘आदिपुरुष’ की रिलीज से पहले मेकर्स ने एक बड़ा ऐलान किया है।

आदिपुरुष की रिलीज से पहले मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान

दरअसल, मेकर्स ने फिल्म आदिपुरुष की रिलीज से पहले भगवान राम के सबसे बड़े भक्त हनुमान को लेकर एक अनाउंमेंट की है। ये फैसला किया गया है कि हर थिएटर में आदिपुरुष की स्क्रीनिंग के दौरान एक सीट भगवान हनुमान के लिए रिजर्व रहेगी। उस सीट का टिकट बेचा नहीं जाएगा। इस तरह मेकर्स ने एक सीट को हनुमान को डेडिकेट करने का डिसीजन लिया है। इसके पीछे मेकर्स ने एक वजह भी बताई है।

हर थिएटर में रिजर्व होगी भगवान हनुमान के लिए एक सीट

इस मामले को लेकर मेकर्स की तरफ से सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया गया, जिसमें लिखा है, ‘जहां भी रामायण का पाठ किया जाता है वहां भगवान हनुमान प्रकट होते हैं। यह हमारा विश्वास है। इस विश्वास का सम्मान करते हुए प्रत्येक थिएटर में जहां प्रभास की राम अभिनीत आदिपुरुष प्रदर्शित की जाती है, एक सीट विशेष रूप से हमुनान के लिए बिना बेचे आरक्षित की जाएगी। राम के सबसे बड़े भक्त को सम्मान देने का इतिहास सुनें। इस महान काम की शुरुआत हमने अज्ञात तरीके से की। हम सभी को भगवान की उपस्थिति में बड़ी भव्यता और भव्यता के साथ निर्मित आदिपुरुष को देखना चाहिए।’

Post a Comment

Previous Post Next Post