जयपुर। जयपुर में दोस्ती कर एक नाबालिग छात्रा के अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। जिसे वायरल करने की धमकी देकर आरोपी दोस्त ने शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। मना करने पर अश्लील फोटो-वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। मुहाना थाने में पीड़िता के चाचा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच ACP (मानसरोवर) अभिषेक शिवहरे कर रहे है।

पुलिस ने बताया कि धौलपुर निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनकी 17 साल की भतीजी सांगानेर में परिवार के साथ रहकर पढ़ाई कर रही है। आरोप है कि कुछ समय पहले नाबालिग छात्रा की मुलाकात विरेन्द्र सिंह से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने उससे दोस्ती कर ली। नजदीकियां बढ़ाकर नाबालिग छात्रा के अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए।

अश्लील फोटो-वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा। पीड़िता के मना करने परेशान कर धमकाने लगा। आरोपी ने नाबालिग के अश्लील फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। परिचित के जरिए सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो-वीडियो अपलोड का पता चलने पर मुहाना थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पॉक्सो और आईटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post