कोलकाता। पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव से पहले लगातार हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं। बुधवार को साउथ 24 परगना जिले के कैनिन में कैंडिडेट्स के नॉमिनेशन के दौरान सत्ताधारी TMC के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर बम से हमला किया।

ब्लॉक अध्यक्ष सैबल लाहिड़ी के नेतृत्व में TMC कार्यकर्ताओं ने कैनिंग बस स्टैंड के पास सड़क जाम कर दिया। उनका आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के दूसरे गुट ने उन्हें तब रोका जब वे कैनिंग में BDO ऑफिस में नॉमिनेशन फाइल करने जा रहे थे। वहीं दूसरा गुट TMC विधायक परेश राम का करीबी माना जाता है।

इधर, बांकुड़ा जिले में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से बैग बरामद किया, जिसमें एक दर्जन बम भरे हुए थे। पुलिस ने कार जब्त कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।

हाईकोर्ट ने सेंट्रल फोर्स तैनात करने का निर्देश दिया

पंचायत चुनाव के लिए नॉमिनेशन में अभी दो दिन ही बचे हैं। मंगलवार को कोलकाता हाईकोर्ट में भी नॉमिनेशन की तारीख बढ़ाने को लेकर सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने कहा था कि नॉमिनेशन की तारीख बढ़ाने पर राज्य चुनाव आयोग फैसला करे। कोर्ट ने राज्य में हिंसा की घटनाओं को देखते हुए संवेदनशील जिलों में सेंट्रल फोर्स तैनात करने का निर्देश दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post