इंदौर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स के साथ बुधवार को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के आरएनटी मार्ग स्थित प्रशासनिक परिसर का घेराव किया। स्टूडेंट्स रैली के रूप में यूनिवर्सिटी तक पहुंचे और विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 25 सूत्रीय मांगों को लेकर स्टूडेंट्स कुलपति रेणु जैन को ज्ञापन देने पहुंचे।
अखिल भारतीय
विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री डॉ.वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि देवी अहिल्या
विश्वविद्यालय मध्यप्रदेश के टॉप विश्वविद्यालयों में से एक है, ए प्लस ग्रेडिंग भी
मिल चुकी है। लेकिन विश्वविद्यालय में बहुत कमियां है। हाल ही में बहुत सारी एग्जाम
को आगे बढ़ाया गया। बाहरी जिले से जो स्टूडेंट्स आते हैं, उनकी समस्याओं को सुनने वाला
कोई नहीं है।
रीजनल सेंटर
निष्क्रिय पड़े हुए हैं। यहां आते हैं तो दो-दो दिन रूकना पड़ता है, लेकिन फिर भी समस्याओं
का निराकरण नहीं होता है। साल में दो बार पीएचडी के एग्जाम होने चाहिए लेकिन तय ही
नहीं है कि एग्जाम कब होगी। मांगे नहीं मानी गई और विद्यार्थियों के हित में निर्णय
नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन कर कुलपति का इस्तीफा मांगा जाएगा।
हमारी नींद खोई है कुलपति हमारी सोई है
एबीवीपी पदाधिकारियों और स्टूडेंट्स ने कुलपति डॉ रेणु जैन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्टूडेंट्स तख्तियों पर भी नारे लिख कर लाए थे की हमारी नींद खोई है कुलपति हमारी सोई है। पेपर लीक सहित अन्य विषयों पर भी कुलपति को घेरा साथ ही कहा की कुलपति मैडम आप से कुर्सी संभाल नहीं रही है। वहीं पुलिस ने स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी गेटे के बाहर ही रोक दिया। इसके बाद स्टूडेंट्स सड़क पर ही बैठ गए। आरएनटी मार्ग पर एक लेन में यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया।
Post a Comment