इंदौर। चंदन नगर के नंदन नगर में बूढ़ी मां को पीटने का एक वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में बेटा अपनी ही मां के साथ बदसलूकी करते हुए उनकी पिटाई कर रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक अपनी मां के गाल पहले जोरदार थप्पड़ मारता है।

फिर हाथ से धक्का देकर दूर धकेल देता है। मां पास आती है तो बेटा पेट में जोर से लात मारता है। 19 सेकंड के इस वीडियो में पोती आकर कहती है दादी को मत मारो। और पिता का हाथ पकड़कर ले जाती है। आरोपी युवक का नाम सुरेश नारायण वर्मा है।

रहवासियों का कहना है कि सुरेश मंगलवार रात को मोहल्ले की महिलाओं से अभद्रता कर रहा था, तभी उसकी मां ने उसे ऐसा नहीं करने को कहा था। इसी दौरान सुरेश ने उसकी मां की भी पिटाई कर दी। यह वीडियो पड़ोसियों ने ही बनाकर वायरल किया है।

सुरेश नंदन नगर में सब्जी की दुकान लगाता है। उनका आरोप है कि सुरेश आए दिन अपनी बूढ़ी मां की पिटाई करता रहता है। रहवासियों ने आरोप लगाया कि सुरेश आसपास की महिलाओं से भी अभद्रता करता है।

पुलिस ने माँ को थाने बुलाया। माँ थाने में ने कहा कि बेटे से कोई विवाद नहीं है। शराब के नशे में था गलती से मार दी। पुलिस ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराने की बात कही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post