खंडवा। 15 वर्षीय लड़की को ब्लैकमेल कर आरोपी छह माह तक उसका यौन शोषण करता रहा। पीड़िता को वह धमकाता था कि मोबाइल में उसका आपत्तिजनक वीडियो है। उसका कहा नहीं माना तो वह सोशल मीडिया पर उसे वायरल कर देगा। यही नहीं, पीड़िता के 11 साल के छोटे भाई की हत्या की भी धमकी दी थी। धमकियों से डरी पीड़िता ने मुंह बंद रखा और शोषण सहती गई। बेटी गर्भवती दिखाई दी तो परिजन ने बेटी से पूछा। तब जाकर आरोपी की घिनौनी करतूत उजागर हुई।
घटना खंडवा
के नर्मदानगर थाना क्षेत्र की है। एक गांव में रहने वाली 15 वर्षीय लड़की की शिकायत
पर पुलिस ने दुर्गेश पिता तेरसिंह निवासी छोटी अंजनिया गांव के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो,
धमकी देने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। दुर्गेश पुलिस गिरफ्त में है। उसका
मोबाइल जब्त कर वारदात के बारे में उससे पूछताछ की जा रही है। पीड़िता ने बताया कि
आरोपी उनका परिचित है। जब मैं नहा रहा थी तो उसने मोबाइल से वीडियो बना लिया था। उसके
बाद वह ब्लैकमेल करने लगा।
मैं यदि, उसका
कहा नहीं मानती तो वह सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर बदनाम कर देता। वह बार-बार छह माह
तक दुष्कर्म करता रहा। जिससे मैं गर्भवती हो गई। फिलहाल, आठ माह का गर्भ हो गया है।
मुझे भी समझ नहीं आया जब माता-पिता को मेरा पेट बड़ा दिखाई दिया तो वह मुझसे पूछने
लगे। फिर मैंने दुर्गेश की करतूत उजागर की। इधर, पुनासा चौकी प्रभारी सुषा परते के
मुताबिक, आरोपी ममेरे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता के प्रसव को लेकर
कानूनी विशेषज्ञों और डॉक्टर्स से सलाह ली जाएगी।
भाई की हत्या कर उसे नाले में फेंक दूंगा
पीड़िता ने बताया कि वह बदनामी से तो नहीं लेकिन 11 साल के छोटे भाई की हत्या की धमकी से डर गई थी। दुर्गेश ने धमकाया था कि यदि, किसी के सामने मुंह खोला तो मैं तेरे भाई को बाइक पर बैठाकर लेकर जाऊंगा। उसे मारकर नाले में फेंक दूंगा और गांव वालों को बोल दूंगा कि वह गिर गया। इसीलिए मैं शोषण सहती रही। गर्भवती होने पर दुर्गेश को मैंने बताया तो वह बोलने लगा कि, तू आत्महत्या कर ले।
Post a Comment